Breaking News

धनतेरस तक 40 हजार रुपये के पार जा सकता है सोने का दाम

नई दिल्ली। धनतेरस के समय गोल्ड एक बार फिर 40,000 रुपये के पार जा सकता है। साथ ही इस बार सिल्वर की कीमत भी 48,500 रुपये प्रति किलो पर जा सकती है। हालांकि घरेलू मार्केट में ज्यादा डिमांड नहीं है, मगर इंटरनैशनल लेवल पर गोल्ड और सिल्वर में बढ़ते निवेश के चलते दोनों के दामों पर दबाव बढ़ रहा है। धनतरेस के समय भारत में गोल्ड और सिल्वर की खरीदारी सबसे अधिक होती है। एक अनुमान के अनुसार, पूरे साल में गोल्ड और सिल्वर की जितनी खरीदारी होती है, उसकी 30 पर्सेंट खरीदारी अक्टूबर से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में होती है।
पीपी ज्वैलर्स के वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता का कहना है कि पूरे विश्व की इकॉनमी में स्लोडाउन की बात कही जा रही है। इसके चलते शेयर मार्केट में अनिश्चितता का माहौल है। ऐसे में इंटरनैशनल मार्केट में निवेशक गोल्ड और सिल्वर की तरफ लौट रहे हैं। एक समय इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड 1,000 से 1,200 डॉलर प्रति औंस (32 ग्राम) से नीचे चला गया था, मगर आज की तारीख में यह फिर 1,500 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चल रहा है। भारत अपनी खपत का 90 पर्सेंट से ज्यादा गोल्ड इम्पोर्ट करता है। ऐसे में गोल्ड की कीमतों में तेजी को रोकना मुश्किल है। अब धनतेरस के समय फिर घरेलू मार्केट में डिमांड बढ़ जाएंगी।

No comments