Breaking News

गली में वैन खड़ी करने पर पड़ौसियों के सिर फूटे

- परस्पर मुकदमे दर्ज
श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र की रामलाल कॉलोनी में गली में वैन खड़ी को लेकर पड़ौसियों के सिर फूट गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाये हैं। झगड़े में घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार चक 3 ई छोटी रामलाल कॉलोनी की गली नम्बर 6 में विक्रम अपनी वैन खड़ी करता है। रविवार को गणेश विसर्जन उत्सव में भाग लेने के बाद पड़ौसी रामप्रताप पिकअप पर डीजे लेकर अपने घर आ रहा था। इसी दौरान जीप को निकालने के लिए रामप्रताप ने विक्रम को वैन हटाने के लिए बोला। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। मारपीट में रामप्रताप व उसकी पत्नी रोशनी घायल हो गई। दोनों को आज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जवाहरनगर पुलिस ने रामप्रताप व रोशनी के पर्चा बयान लेने के बाद विक्रम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पड़ौसी विक्रम पुत्र नरेश ने भी रामप्रताप, उसकी पत्नी रोशनी, रामप्रताप की मां, बबलू धोबी व तीन चार अन्य के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मुकदमे की जांच सीओ एससीएसटी को सौंपी गई है।


No comments