Breaking News

जीएसटी फॉर्म टलने से मिलेगा लेट फाइलिंग को बढ़ावा!

नई दिल्ली। गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स में सुधार और सहूलियत के नाम पर कई प्रक्रियाओं को टालते जाने से अब आशंका जताई जा रही है कि इससे लेट फाइलिंग कल्चर को बढ़ावा मिलेगा और कंप्लायंस में जुटे कारोबारियों का मनोबल गिरेगा। 2 करोड़ तक टर्नओवर वालों के लिए सालाना रिटर्न दो वित्त वर्ष के लिए ऑप्शनल किए जाने के बाद जहां इसकी फाइलिंग निल होने के आसार बढ़ गए हैं, वहीं अक्टूबर से नए रिटर्न सिस्टम की तैयारियों पर खर्च करती आ रहीं फर्मों को झटका लगा है। सालाना रिटर्न के तीन फॉर्म जीएसटीआर-9, जीएसटीआर-9्र और जीएसटीआर-9सी भरे जाने थे। काउंसिल ने कंपोजिशन डीलर्स को वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए इससे पूरी तरह मुक्त कर दिया है, जबकि सामान्य डीलर्स को 2 करोड़ तक टर्नओवर पर भरें या न भरें कि छूट दे रखी है।

No comments