Breaking News

आयकर विभाग के नाम से ई-मेल भेजकर जानकारियां चुराने का प्रयास कर रहे हैकर: सीईआरटी

नई दिल्ली। सरकारी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने लोगों को आयकर विभाग के नाम से भेजे जा रहे नकली ई-मेल के प्रति सावधान किया है। एजेंसी ने कहा है कि आयकर विभाग की आड़ में करदाताओं की सूचना चुराने वाला एक कंप्यूटर मालवेयर इन दिनों भारतीय साइबरस्पेस में चल रहा है। एजेंसी ने जारी चेतावनी में कहा है कि इन दिनों कई लोगों को एक ईमेल मिल रहा है, जिसे देखने में प्रतीत होता है कि आयकर विभाग ने भेजा है, जबकि वास्तव में यह हैकरों का तैयार किया मालवेयर है, जो कंप्यूटर से जानकारियां चुराता है। इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इंडिया) द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, 'कम से कम 12 सितंबर से फिशिंग एवं मालवेयर का यह गोरखधंधा सक्रिय है और यह लोगों समेत वित्तीय संगठनों को निशाना बना रहा है।

No comments