Breaking News

कार नहर में गिरी, चार बच्चों सहित छह की मौत

- एक सुरक्षित बाहर निकला चालक पानी में बहा
श्रीगंगानगर/अबोहर (एसबीटी)। पड़ौसी राज्य पंजाब में सड़क पर दौड़ रही एक कार गंगनहर में जा गिरी। हादसे में चार बच्चों व दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक पानी के तेज बहाव में बह गया। एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकल आया। मौके पुलिस प्रशासन कार को निकालने का प्रयास कर रहा है। यह हादसा आज दोपहर फाजिल्का जिले के खुईखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जण्डवाला मीरा सांगला के निकट हुआ।
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी जगदीश सिंह व पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग फाजिल्का जिले के आलमशाह के नजदीक स्थित गांव अमरपुरा के रहने वाले थे। कार सवार लोग आज दोपहर राजस्थान बॉर्डर पर स्थित गांव अचड़की में कथित बालक बाबा के पास जा रहे थे। रास्ते में सैंट्रो कार का स्टेरिंग जाम होने पर सड़क पर दौड़ रही कार गंगनहर में जा गिरी। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे में चार बच्चों व दो महिलाओं की मौत हो गई। कार चालक पानी में बह गया, जबकि एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर आ गया। कार में चार बच्चों, दो महिलाएं व दो पुरूष सवार थे। शवों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद था।


No comments