Breaking News

कार कंवरसेन लिफ्ट कैनाल में गिरी, एक युवक की मौत

- मासूम बालिका सहित दो जने घायल
सूरतगढ़। राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र में आज सुबह कंवरसेन लिफ्ट कैनाल में कार गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक व एक वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनो को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिरधवाल हैड पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई जयकुमार भादू ने बताया हादसे में 15 वर्षीय साहिल पुत्र फिरोज खां निवासी खुंजा वार्ड नम्बर 4 हनुमानगढ़ की मौत हो गई। साहिल खां, गांव 10 आरडी निवासी 25 वर्षीय सलमान खां पुत्र रहमत अली व एक वर्षीय बालिका जहानम आल्टो कार नम्बर पीबी 53 बी-7092 में सवार होकर गांव 10 आरडी से 15 आरडी की तरफ जा रहे थे। कार कंवरसेन लिफ्ट कैनाल की पटड़ी के साथ-साथ जा रही थी। इसी दौरान कार अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी।
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने बचाव कार्य शुरू करके सलमान व बालिका जहानम को बचा लिया, लेकिन साहिल खां की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाल लिया। तीनों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया। यहां परिजनों ने साहिल का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया, इस पर पुलिस व परिजनों में काफी देर तक विवाद होता रहा। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने पर अड़ी थी, जबकि परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते थे। समझाइश के बाद  परिजन पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हो गये। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद साहिल खां का शव परिजनों को सौंप दिया। सलमान खां ने पुलिस को बताया कि वह कार में सवार होकर नरमा चुगाई के लिए जा रहे थे। रास्ते में हादसे के शिकार हो गये।


No comments