Breaking News

घरेलू सिलेंडरों का कॉर्मिशियल उपयोग हुआ तो होगी कार्यवाही

- रसद विभाग ने शुरू किया निरीक्षण अभियान
श्रीगंगानगर। घरेलू सिलेंडरों का कॉर्मिशियल उपयोग हुआ तो रसद विभाग कार्यवाही करेगा। इसको लेकर विभाग ने निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है।
सूरतगढ़ में बरामद किए गए घरेलू सिलेंडरों, रिफलिंग डयूल पाइप, इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि के मामले में 6-ए प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जिले भर में निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है।
घरेलू सिलेंडरों का कॉर्मिशियल उपयोग पाया जाता है तो विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि ढाबों व अन्य प्रतिष्ठानों पर कोई भी व्यक्ति घरेलू सिलेंडर का उपयोग नहीं कर सकता इसके लिए पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। रिफ्लिंग करना यदि पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


No comments