Breaking News

पंचायत सहायकों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। राजस्थान सरकार ने पंचायत सहायकों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पंचायत सहायकों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने एवं उन्हें मानदेय भुगतान करने पर सहमति प्रदान करते हुए सिफारिश कर दी है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त आशुतोष एटी ने ये आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार राज्य वित्त आयोग की वर्ष 2019-20 की सिफारिशों के बिंदू संख्या 10.27 के अनुसार रुपए 200 करोड़ के भुगतान पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से किए जाने की सहमति/सिफारिश कर दी गई है। इसकी पालना में पंचायतीराज विभाग द्वारा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था। इनके भर्ती नियमों में एक साल का कार्यकाल ही लिखा गया था, जो 19 मई 2017 को समाप्त हो गया। भाजपा सरकार ने इसे एक साल और बढ़ा दिया। दिसंबर 2018 में सरकार बदल गई। नई सरकार कोई निर्णय करती इससे पहले लोकसभा चुनाव आ गए। इसके बाद से पंचायत सहायक कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे थे।


No comments