Breaking News

'बड़ा सिर बना सिरदर्द!

- हैलमेट न पहनने पर पुलिस कन्फ्यूज़... चालान काटें या छोड़ दें
अहमदाबाद। नए मोटर व्हीकल एक्ट के अमल में आने के यातायात के नियम सख्त हो गए हैं और उसे तोडऩे पर जुर्माने की रकम भारी भरकम हो गई है. आए दिन जुर्माने की रकम को लेकर खबरें बन रही हैं, लेकिन गुजरात में ट्रैफिक पुलिस के सामने सोमवार को एक विचित्र मामला सामने आया।
सोमवार को ज़ाकिर मेमन नाम के शख्स को पुलिस ने बिना हैलमेट गाड़ी चलाते हुए पकड़ा. उसके पास गाड़ी से संबंधित सभी कागजात थे। ज़ाकिर ने बताया कि वह कोई भी हैलमेट पहन नहीं सकता, क्योंकि कोई भी हैलमेट उसके सिर में आता ही नहीं है।
उसने पुलिस को बताया कि उसने शहर की सभी दुकानों पर जाकर देखा, लेकिन उसके सिर में आ जाए ऐसा कोई भी हैलमेट उसे नहीं मिला. ज़ाकिर का कहना है कि मैं कानून की इज्जत करने वाला शख्स हूं. मैं भी हैलमेट पहनना चाहता हूं, लेकिन मुझे ऐसा हैलमेट मिलता ही नहीं, जो मेरे सिर में फिट आ सके।


No comments