Breaking News

टैक्स चोरी करके ट्रक में लाया जा रहा था पान मसाला

- सेल टैक्स विभाग का बनता है करीब 35 लाख का जुर्माना
चूरू। दुधवाखारा पुलिस ने बीती रात तारानगर मार्ग पर सेल टैक्स चोरी करके ले जाया जा रहा पान मसाला से लदे ट्रक को पकड़ लिया।
पुलिस ने ट्रक को सेल टैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया। पान मसाले पर सेल टैक्स विभाग का करीब 30 से 35 लाख रुपए जुर्माना बनता है।
थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया कि बीती रात नाकाबंदी के दौरान ट्रक नम्बर आरजे यूके 04 सीबी-1687 को रोक कर कागजात चैक किए। चालक सुनील कुमार पुत्र रोहताश निवासी राघा बड़ी पुलिस थाना राजगढ़ से कागजात मांंगे, तो कागजात पूरे नहीं थे। इस पर एमवी एक्ट में चालान काट दिया गया। चालक से ट्रक में लदे माल के बारे में पूछताछ की, तो उसकी बातों पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान ट्रक में पान मसाला होने की बात बताई। इसके कागजात मांगे, तो चालक ने होने से इंकार कर दिया।
ट्रक में सेल टैक्स चोरी का पान मसाला होने पर ट्रक को कब्जे में लेकर सेल टैक्स विभाग को सूचना दे दी। आज सुबह सेल टैक्स विभाग के अधिकारी ट्रक को अपने कार्यालय में ले गये। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पान मसाले पर करीब 30 से 35 लाख रुपए टैक्स-जुर्माना बनता है। माल की गिनती की जा रही है।


No comments