Breaking News

नाबालिगा को बीकानेर में बंधक बना कर गैंगरेप

- मां अस्पताल में भर्ती थी, पिता देखभाल के लिए पास में था
गोलूवाला। नाबालिगा को बहला फुसला कर घर से भगा लिया गया और फिर बीकानेर में बंधक बना कर गैंगरेप किया गया। पीडि़ता ने घर आकर अपनी मां को आप बीती बताई। इस पर पिता ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय पीडि़ता के पिता की रिपोर्ट पर गांव 36 एमओडी निवासी रवि कुमार पुत्र जीतराम मेघवाल व श्रीगंगानगर जिले के गणेशगढ़ निवासी सरजीत मेघवाल पुत्र रामकुमार मेघवाल के खिलाफ बंधक बना कर गैंगरेप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिता ने पुलिस को बताया कि रवि मेघवाल व सरजीत मेघवाल उनके गांव में पड़ौस में भवन निर्माण में काम करते थे।
दोनों उनके घर के आगे चक्कर लगाते थे, कई बार उन्हें टोका भी, लेकिन वह नहीं माने। पिछले दिनों उसकी पत्नी बीमार हो गई। वह पत्नी का इलाज करवाने के लिए श्रीगंगानगर जिला चिकित्सालय गया। वहां उसकी पत्नी को भर्ती कर लिया गया। यहां वह अपनी पत्नी के लिए रूक गया। पीछे घर में उसकी बड़ी पुत्री, 12 वर्षीय दूसरी पुत्री व 13 वर्षीय पुत्र घर में थे। 10 अगस्त को उसके भाई ने उसे फोन पर बताया कि बड़ी पुत्री घर से गायब है। इस सूचना के बाद पत्नी को छुट्टी दिलवाने के बाद वह अपने घर में पहुंचा।
इसके बाद रिश्तेदारी में बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। गत दिवस उसकी बेटी घर आई और बताया कि रवि मेघवाल व सरजीत मेघवाल उसे घर से बहला फुसला कर बीकानेर ले गया।
वहां एक मकान में दस दिनों तक बंधक बना कर रोज बलात्कार करते रहे। पुलिस ने बताया कि मुकदमे की जांच सीओ संगरिया नरपतचंद को सौंपी गई है। पीडि़ता का आज मेडिकल मुआयना करवाया जा रहा है।


No comments