Breaking News

जो काम पूरे हुए उनकी सीसी पैंडिंग न रहे : निहालचंद

- जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक
हनुमागनढ़। जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद निहालचंद मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, विधायक धर्मेन्द्र मोची उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा में जिनकी केसीसी है, उनकी फसल का प्रीमियम काट लिया जाता है। इसमें ये ऑफशनल हो कपास को लेकर 3800 रु. प्रति हैक्टेयर प्रीमियम काट लिया जाता है और क्लेम भी नहीं मिलता।
इस मौके पर पीएचसी और सीएचसी में डॉक्टर लगाने की मांग की गई। इसके अलावा समग्र शिक्षा में हरिपुरा में एमएलए कोटे की 40 प्रतिशत राशि जमा करवाए एक साल हो गया है, लेकिन अभी तक उसकी स्वीकृति नहीं मिली है यह मामता संगरिया विधायक शाहपिन्नी ने बैठक में उठाया। निहालचंद ने कहा कि जो कार्य हो गए हैं, उनकी सीसी पैंडिंग नहीं रहनी चाहिए।


No comments