Breaking News

क्षेत्र की रेल समस्याओं के लिए सांसद ने मांग जवाब

श्रीगंगानगर। क्षेत्र की रेल सेवाओं के विस्तार के लिए यहां के आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद निहालचंद ने रेलवे के अधिकारियों से अपने प्रश्नो का जवाब मांगा है। इस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मुख्यालय में विगत 7 सितम्बर को सम्पन्न हुई बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा की गई। जैडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर नये प्लेटफार्म निर्माण व सैकेण्ड एन्ट्री निर्माण के संबंध में सवाल किया गया, इस पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बनवाली स्टेशन पर गुड्स शैड के कार्यालय का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गुड्स प्लेटफार्म 360 मीटर लम्बाई में बना दिया गया है। एक साथ पूरी मालगाडी में लदान करने व खाली करने के लिए गुड्स प्लेटफार्म की लम्बाई और बढाने के लिए राज्य सरकार से भूमि अधिग्रहण मामले का निस्तारण होने पर ही प्लेटफार्म की लम्बाई बढाने एवं आवश्यक लम्बाई की लाईन डालने का कार्य पूर्ण किया जा सकता है।


No comments