Breaking News

सोमवार को प्रस्तावित बैंक का घेराव स्थगित

रायसिंहनगर (एसबीटी)। गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक के साथ किसानों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई।
बिना ब्याज के फसली ऋण देने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को यहां के सहकारी बैंक के घेराव की घोषणा अखिल भारतीय किसान सभा ने कर रखी थी।
भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में एमडी भूपेंद्र जयानी ने किसानों को आश्वस्त किया है कि 15 दिन के बाद 1 सितंबर से सभी किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण देना शुरू कर दिया जाएगा और जिन किसानों के आधार कार्ड में अंगूठे के निशान नहीं आ रहे, उनके लिए जिला मुख्यालय पर कैंप लगाकर स्वयं एमडी उनका सत्यापन कर जो शेष रहे हैं उनकी ऋण माफी और तहसील स्तर पर कैंप लगाकर नए किसानों का पंजीयन किया जाएगा। एमडी के आश्वासन के बाद 16 सितंबर के बैंक घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।


No comments