Breaking News

श्रमिकों को मजदूरी नहीं देने पर व्यापारियों में बनी सहमति

- विवाद निपटारे के लिए मंडी समिति ने दोनों पक्षों को बुलाया
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी में मजदूरी में कटौति के विरोध में श्रमिकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। मंडी व्यापारियों ने भी आज सुबह बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में सर्वसम्मति से कटौति लागू करने पर व्यापारी सहमत हुए। इस बीच, अनाज मंडी समिति ने विवाद निपटारे के लिए दोनों पक्षों को दोपहर बाद बुलाया है।
दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन सभागार में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि वे मजदूरों को प्रति कट्टा 2 रुपए मजदूरी नहीं देंगे।
यह सही नहीं है। बैठक को एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अगव्राल, सचिव विनय जिंदल, अमन चौधरी, विक्रम चितलांगिया, राजकुमार बंसल सहित अन्य ने संबोधित किया। सबने मजदूरी न देने पर सहमति जताई।
दोपहर बाद जानकारी मिली कि श्रीगंगान गरअनाज मंडी समिति ने इस विवाद निपटारे के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है। दोपहर बाद दोनों पक्षों की वार्ता संभावित है।


No comments