Breaking News

राहगीरों के लिए बनाई सर्विस रोड पर अतिक्रमण

- भवन निर्माण सामग्री डालकर किया कब्जा
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ रोड के दोनों तरफ नगर विकास न्यास की ओर से करीब दो साल पहले बनाई गई सर्विस रोड पर भवन निर्माण सामग्री डाल कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जब यूआइटी ने सर्विस रोड का काम शुरू किया था, तो यह दावा किया गया था कि इससे राहगीरों को सुविधा होगी लेकिन हुआ इसके विपरीत है। यह सर्विस रोड भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों के लिए शानदार सुविधा बन गई है। इस सर्विस रोड पर दुकानदारों ने बजरी, ग्रिट आदि डाल कर अतिक्रमण कर लिया गया है। हर रोज सुबह यहां बजरी व ग्रिट के ट्राले खाली कर सारी सामग्री डाल दी जाती है। इससे सर्विस रोड पूरी तरह से बंद रहने लगी है। आमजन इसका उपयोग तक नहीं कर पा रहे हैं।
अभी भी काम अधूरा: यूआइटी ने करीब सवा दो साल पहले 65 लाख की निविदा के जरिए सर्विस रोड का काम शुरू करवाया था। शिव चौक से जिला अस्पताल तक करीब 500 मीटर लम्बी इस रोड का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
इसकी उपयोगिता को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद ठेकेदार ने काम बीच में ही बंद कर दिया था।


No comments