Breaking News

बाइक चोरी की वारदातें जारी, जनता भी चुप

- दो सप्ताह में तीन बाइक चोरी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में बाइक चोर लम्बे समय से सक्रिय हैं। एक माह में दर्जनों मोटरसाइकिल चोरी हो रहे हैं और पुलिस सट्टे की दुकानें व शराब ठेकों की अवैध ब्रांचों की अनुमति देने में व्यस्त है।
कोतवाल के रूप में सीआई हनुमानाराम बिश्रोई के यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। जनता भी चुप होकर चोरियों की घटनाओं को बर्दाश्त कर रही है। कोई भी कोतवाली पुलिस के खिलाफ आवाज उठाने को आगे नहीं आ रहा। उधर विजयनगर की जनता ने बढ़ते अपराधों के खिलाफ आवाज बुलंद की, तो एसएचओ को थाने से रवानगी देनी पड़ी। पिछले माह दो सप्ताह के बीच कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से  तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने इन घटनाओं का गुरूवार शाम को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को  विनोबा बस्ती से पे्रम कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी लीला चौक पुरानी आबादी का मोटरसाइकिल चोरी हो गया। पे्रम ने उसी वक्त पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। 19 अगस्त को आदर्श नगर पार्क के निकट से पंकज सिंह पुत्र सुरेन्द्र ङ्क्षसह निवासी माही छात्रावास का मोटरसाइकिल चोरी हो गया। 31 अगस्त को कलेक्ट्रेट के सामने से योगेन्द्र कुमार पुत्र किशोरीलाल का मोटरसाइकिल चोरी हो गया।
पुलिस ने चोरों की तलाश करने का प्रयास नहीं किया। अब बाइक के मालिकों की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज किए गये हैं।


No comments