Breaking News

कई नहरों के किसानों ने अधिकारियों को घेरा

- बैठक बीच में ही छोड़ी, दो से तीन बारियां सूखी जाने से किसानों में आक्रोश
श्रीगंगानगर। गंगनहर की कई नहरों के किसानों ने आज रेगूलेशन कमेटी की बैठक में अधिकारियों का घेराव किया। हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और वहां से चले गए।
कृषक विश्राम गृह में सुबह शुरू हुई बैठक में एलएनपी, आरबी, बीबी सहित कई नहरों के किसान इक_े हुए। उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा कि उनकी नहरों की दो से तीन बारियां सूखी चली गई हैं।
इसके बावजूद उन्हें पानी नहीं दिया जा रहा। क्षेत्र में नरमा-कपास, ग्वार की फसल पानी के बिना बर्बाद हो रही है। अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। एलएनपी नहर के किसानों ने कहा कि रात को 12 बजे नहर को खोला जाता है और सुबह बंद कर दिया जाता है।
इसी तरह बीबी और आरबी नहर के किसानों ने भी पानी के असमान वितरण का आरोप लगाया। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल ने बताया कि पानी के उतार-चढ़ाव के कारण कई नहरें पिट रही हैं। इसलिए किसानों में काफी अक्रोश है।
अधिकारियों को बैठक बीच में छोडऩे की बजाय उनकी बात को सुनना चाहिए था। बैठक में गंग कैनाल के प्रोजेक्ट चेयरमैन भी नहीं पहुंचे।


No comments