Breaking News

जेईएन को धक्का मारने का मामला

- रेगूलेशन बैठक बीच में छोड़ी
श्रीगंगानगर। आरबी नहर के हैड पर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने की जानकारी लेने पहुंचे जेईएन ने धक्का मारने का आरोप लगाया है। आज रेगूलेशन कमेटी की बैठक में जब जेईएन ने आरोप लगाया कि वह आरबी नहर पर पहुंचा तो गंगकैनाल के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन ने उसे धक्का मारा। इस मामले में रेगूलेशन कमेटी की बैठक बीच में छोड़कर सभी जेईएन व अधिकारी जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते से मिले और उन्हें कल के घटनाक्रम की जानकारी दी। साथ ही कार्यवाही की मांग की। उल्लेखनीय है कि आरबी नहर के किसान पिछले दो-तीन दिन से लगातार जिला प्रशासन व अधिकारियों से मिलकर अपनी व्यथा बता रहे हैं कि उन्हें पानी नहीं मिल रहा, इस वजह से उनकी फसलें सूख रही हैं।
इनका कहना है
मैंने जेईएन को कोई धक्का नहीं मारा। उन्हें आरबी नहर की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया था। कोई भी अधिकारी मौके पर आकर किसानों से पूछ सकता है। यहां सभी किसान उपस्थित थे।
-गुरबलपाल सिंह संधू


No comments