Breaking News

ऊंटों के कारण लेट हुई

- श्रीगंगानगर से कोटा जा रही टे्रन
- नोखा के पास दो जगह ऊंट आ कर फंस गए इंजन के आगे
श्रीगंगानगर। शुक्रवार शाम को श्रीगंगागनर से रवाना हो कर कोटा जा रही श्रीगंगानगर-कोटा ट्रेन कल रात को नोखा के पास ऊंटों के कारण लेट हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को यह गाड़ी बीकानेर से रवाना हो कर गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, तभी एक ऊंट आकर इससे भिड़कर फंस गया। लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद रात 12.30 बजे ऊंट को हटाया गया। वहां से रवाना हुई ट्रेन 20 किमी का सफर भी तय नहीं कर पाई थी कि एक और ऊंट फिर से गाड़ी के आगे आ गया, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 22982 श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट शुक्रवार रात को 11.10 बजे बीकानेर से रवाना हुई। नोखा के आगे पहुंचने पर एक ऊंट अचानक ट्रेन से भिड़ गया तथा इंजन में फंस गया। रेलवे कर्मचारियों के साथ यात्रियों एवं ग्रामीणों ने लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद ऊंट को हटाया तथाा 12.30 बजे ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। वहां से ट्रेन ने 20 किमी का सफर भी तय नहीं किया कि रात लगभग एक बजे एक और ऊंट फिर से इसकी चपेट में आ गया, जिससे देर रात तक हटाया जा सका।


No comments