Breaking News

समस्या को गंभीरता से सुन समाधान करें : मंत्री

- अधिकारी जिले का लगातार दौरा करें
श्रीगंगानगर। जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अुनसार अधिकारी अपने कार्यालय में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने तथा उसका उचित समाधान करें। श्री डोटासरा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करना चाहिए तथा ग्राम स्तर के कार्मिकों को ग्राम मुख्यालय पर उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को अनावश्यक जिला मुख्यालय तक नहीं आने पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि विकास के दो टायर है, जिनका अच्छा समन्वय रहने से विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग दो पृष्ठ का नोट तैयार करेंगे, जिसमें विशेष उपलब्धियों के अलावा राज्य सरकार से वांछित सूचनाओं को इन्द्राज किया जाये। उन्होंने सिंचित क्षेत्र विकास योजना के तहत बनने वाले पक्के खालों की प्रगति की समीक्षा की तथा जलसंसाधन विभाग को निर्देश दिये कि किसानों को उनका निर्धारित पानी मिलना चाहिए। 11 सितम्बर से पशुपालन विभाग द्वारा घर-घर जाकर पशुओं के एमएफडी के टीके लगाने के अभियान को  सफल बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभियान की जानकारी ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों को दी जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत पात्र नागरिकों को राशन मिलना चाहिए तथा जो दुकानदार अच्छा काम नही कर रहा है, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने जिले में वृक्षारोपण की जानकारी ली तथा भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। श्री डोटासरा ने श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी ली।  जिले में नशे के विरूद्ध अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि 555 कृषि डिग्गियों के लिये जो राशि प्राप्त हुई थी, उनमें से 530 डिग्गियों की राशि वितरित कर दी गई है।


No comments