Breaking News

नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लांट में लगी आग, 4 लोगों की मौत

मुंबई। नवी मुंबई के उरण स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन के गैस प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों को काफी मशक्त करनी पड़ी. करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
बता दें कि मरने वाले चार लोगों में से तीन सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के जवान हैं. ये सभी ओएनजीसी के फायर सर्विस में तैनात थे. सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले ड्रेनेज स्ट्रॉर्म में लीक हुआ था. इसी की सूचना पाकर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची थी. तभी एक धमाका हुआ और तीन जवानों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही ओएनजीसी के दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी प्रशासन और मुंबई पुलिस ने प्लांट के आसपास के दो किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया है।


No comments