Breaking News

कोतवाल ने हाथ उठाया तो कार्यकर्ता ने कहा, लो यहां मारो

- सीईओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोग
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। ग्राम पंचायत 4 जैड की रामदेव कॉलोनी की आबादी के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर आज श्रीगंगानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष देवकरण नायक के नेतृत्व में अनेक लोग जिला परिषद सीईओ कार्यालय पहुंचे। यहां इन कार्यकर्ताओं में पुलिस के साथ बहस हो गई। काफी देर तक आपस में तू-तू, मैं-मैं होती रही। कोतवाल हनुमानाराम का कहना था कि केवल पांच व्यक्ति ही सीईओ से मिलकर ज्ञापन दे सकते हैं, लेकिन सभी कार्यकर्ता अंदर जाना चाहते थे। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। बाद में सीईओ कार्यालय के बाहर ही सभी धरना देकर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने यहां से उन्हें हटाना चाहा, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने और उनकी आपस में कहासुनी हो गई, तब कोतवाल हनुमानाराम ने एक कार्यकर्ता पर हाथ उठाया तो कार्यकर्ता ने अपनी गाल आगे करते हुए कहा कि यहां मारो।
बाद में सीईओ को ज्ञापन दिया गया, जिसमें अवगत करवाया गया कि 4 जैड की रामदेव कॉलोनी को बसे 20 वर्ष हो चुके हैं। यहां 250 परिवार निवास कर रहे हैं। यहां की 19 बीघा भूमि रकबाराज घोषित हो चुकी है। लोगों ने अनेक बार पट्टे जारी करवाने हेतु प्रशासन को अवगत करवाया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्तमान में इन सभी लोगों को पट्टे जारी किए जाए।

No comments