Breaking News

श्रीगंगानगर जिले में जारी हुए प्रदेश में सबसे ज्यादा हथियार लाइसेंस

- 2013 से 2019 तक प्रदेश में नये हथियारों के 3978 लाइसेंस, इनमेंं श्रीगंगानगर जिले में सर्वाधिक 467
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर ऐसा जिला है, जहां सबसे ज्यादा हथियारों के लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। वैसे तो प्रशासन हथियार लाइसेंस देने में सख्ती की बात कहता है लेकिन फिर भी हथियार लाइसेंस जारी करने मेंं श्रीगंगानगर जिले का पहला नंबर है। जिले में 2013 से 2019 तक सबसे ज्यादा 467 नये लाइसेंस जारी किए गए हैं।
राजस्थान विधानसभा में सरकार ने जो जानकारी दी है, उसमें यह बात सामने आई है। विधानसभा में प्रस्तुत जानकारी के अनुसार बीते लगभग साढ़े छह साल में राज्य में कुल मिलाकर लगभग चार हजार नये हथियार लाइसेंस जारी किए गए।
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2013 से 2019 में अब तक जारी नये हथियारों के कुल लाइसेंस की संख्या 3978 है। इस दौरान गंगानगर जिले में 467 नये लाइसेंस जारी किए गए जो राज्य के किसी भी अन्य जिले की तुलना में कहीं अधिक है। इस दौरान हनुमानगढ़ जिले में 73 और बीकानेर में 86 नये लाइसेंस जारी किए गए हैं।
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार साल 2013 से 2019 के दौरान जिन जिलों में 100 से अधिक नये हथियार लाइसेंस जारी किए गए उनमें श्रीगंगानगर के अलावा चित्तौडग़ढ़ में 379, बारां में 198, कोटा में 188, भीलवाड़ा में 129 और जोधपुर जिले में 108 नये लाइसेंस जारी किए गए। अलवर जिले में इस दौरान केवल 19 नये लाइसेंस जारी किए गए।
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य अवधि में पुलिस आयुक्त जयपुर कार्यालय के अंतर्गत 580 और पुलिस आयुक्त जोधपुर कार्यालय के अंतर्गत 358 नये हथियार जारी किए गए।


No comments