शिनाख्त परेड के लिए लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा
- अपराधियों से नगदी बरामदगी का प्रयास
श्रीगंगानगर। चूनावढ़ पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर लुटेरों को शिनाख्त परेड के लिए अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। इसके बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। आरोपियों से बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी परमेश्वरलाल सुथार ने बताया कि फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी पवन कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र नाई निवासी सरदारपुरा लाडाना से मारपीट करके नगदी का बैग छीनने के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ सोढ़ी पुत्र कुलदीप सिंह मजबी सिख निवासी 10 क्यू मटीलीराठान, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गोरा पुत्र बलदेव सिंह मजबीसिख निवासी 11 क्यू मटीलीराठान, सोनू उर्फ काका सिंह पुत्र मदन सिंह मजबी सिख निवासी मिर्जेवाला, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवी पुत्र गुरजंट सिंह निवासी 6 जी छोटी व लखविन्द्र सिंह उर्फ काला पुत्र बाबू सिंह उर्फ बलवीर सिंह मजबी सिख निवासी 6 जी छोटी प्रथम को गिरफ्तार किया गया था। पवन के बैग में 65 हजार 911 रुपए की नगदी, मोबाइल टैबलेट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात थे। आरोपियों ने पहले पवन कुमार की रैकी, फिर गांव 6 जी से 5 जी सहारणावाली मार्ग पर वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को बापर्दा गिरफ्तार करने पर उनकी शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। पांच आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत मेें भेजा जायेगा। प्रारंभिक पूछताछ में पांचों आरोपियों ने केसरीसिंहपुर, मटीलीराठान व करणपुर में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी गुरसेवक सिंह व लखविन्द्र सिंह ने फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी पवन कुमार की रैकी की, फिर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बाइक सवार पवन कुमार के सिर में लोहे की रॉड से हमला किया, फिर बैग छीन लिया। सिर पर हैलमेट होने के कारण उसकी जान बच गई।
श्रीगंगानगर। चूनावढ़ पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर लुटेरों को शिनाख्त परेड के लिए अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। इसके बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। आरोपियों से बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
थाना प्रभारी परमेश्वरलाल सुथार ने बताया कि फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी पवन कुमार पुत्र सुभाषचन्द्र नाई निवासी सरदारपुरा लाडाना से मारपीट करके नगदी का बैग छीनने के आरोप में गुरप्रीत सिंह उर्फ सोढ़ी पुत्र कुलदीप सिंह मजबी सिख निवासी 10 क्यू मटीलीराठान, गुरविन्द्र सिंह उर्फ गोरा पुत्र बलदेव सिंह मजबीसिख निवासी 11 क्यू मटीलीराठान, सोनू उर्फ काका सिंह पुत्र मदन सिंह मजबी सिख निवासी मिर्जेवाला, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवी पुत्र गुरजंट सिंह निवासी 6 जी छोटी व लखविन्द्र सिंह उर्फ काला पुत्र बाबू सिंह उर्फ बलवीर सिंह मजबी सिख निवासी 6 जी छोटी प्रथम को गिरफ्तार किया गया था। पवन के बैग में 65 हजार 911 रुपए की नगदी, मोबाइल टैबलेट, पहचान पत्र, आधार कार्ड, गाड़ी के कागजात थे। आरोपियों ने पहले पवन कुमार की रैकी, फिर गांव 6 जी से 5 जी सहारणावाली मार्ग पर वारदात को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को बापर्दा गिरफ्तार करने पर उनकी शिनाख्त परेड करवाई जायेगी। पांच आरोपियों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत मेें भेजा जायेगा। प्रारंभिक पूछताछ में पांचों आरोपियों ने केसरीसिंहपुर, मटीलीराठान व करणपुर में चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी गुरसेवक सिंह व लखविन्द्र सिंह ने फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी पवन कुमार की रैकी की, फिर अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बाइक सवार पवन कुमार के सिर में लोहे की रॉड से हमला किया, फिर बैग छीन लिया। सिर पर हैलमेट होने के कारण उसकी जान बच गई।
No comments