Breaking News

बीएसएनएल कर्मचारियों को मिली जुलाई की सैलरी

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लि. ने अपने कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन जारी कर दिया है. दरअसल, क्चस्हृरु के कर्मचारियों को महीने के आखिरी वर्किंग डे तक सैलरी मिल जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. इस बार कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी के लिए अतिरिक्त 5 दिन का इंतजार करना पड़ा है. यह 6 महीने के भीतर दूसरी बार है जब बीएसएनएल के कर्मचारियों की सैलरी समय से नहीं मिली है. इससे पहले फरवरी की सैलरी 15 मार्च तक दी गई थी. बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कंपनी ने वेतन अपने आंतरिक संसाधनों से जारी किया है. पुरवार ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन 5 अगस्त को जारी किया गया है.

No comments