Breaking News

ई-मित्र केन्द्रों पर सेवाएं एक सितंबर से महंगी

- सरकार ने बढ़ा दिया ई-मित्र संचालकों का कमीशन
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार ने ई-मित्र संचालकों के कमीशन में बढ़ोतरी कर दी है। इस कारण लोगों को ई-मित्र केन्द्र से ऑनलाइन कार्य करवाने के एवज मेंं अब ज्यादा राशि का भुगतान करना होगा।
राज्य सरकार ने ई-मित्र केन्द्रों के लिए नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। आदेश के अनुसार नई दरें एक सितंबर से प्रभावी होंगी।
नई दरों के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन भरने के लिए अब 70 रुपए की जगह 100 रुपए देने होंगे। आवेदनों में 4 से 6 दस्तावेज संलग्न करने पर 75 रुपए लिए जाएंगे। साधारण फार्म भरने के लिए 25 रुपए ले सकेंगे।
इसी तरह अब सिविल पेंशनर मेडिकल डायरी के लिए नई रेट 25 रुपए, जीवन प्रमाणपत्र के 25, बिजनेस रजिस्टर फार्म के 25, भामाशाह में मोबाइल नंबर एडिटिंग के 25, आरपीएससी के आवेदन में एडिटिंग के लिए 25 रुपए देने होंगे। इससे पहले इन सेवाओं के लिए 10 से 15 रुपए शुल्क निर्धारित था।
किसी भी परीक्षा, यूनिवर्सिटी या सरकारी स्कीम की 2 हजार रुपए तक फीस पर 10 रुपए और इसके बाद प्रति एक हजार पर 2 रुपए बढ़ाकर अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा। ई-मित्र संचालक किसी प्रमाणपत्र के पीवीसी प्रिंट के 30 रुपए प्रति कार्ड, डिजिटल साइन युक्त दस्तावेज के 20 रुपए प्रति पेज ले सकेंगे।


No comments