Breaking News

जीत के लिए मैदान में 69 प्रत्याशी

- छात्र संघ चुनाव : प्रचार व जनसम्पर्क में आई तेजी
श्रीगंगानगर। छात्र संघ चुनाव में नौ महाविद्यालयों में अब 69 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामवापसी के दौरान कल तीन कॉलेजों से सात उम्मीदवार मैदान छोड़ चुके हैं। तीन महाविद्यालयों में छात्रसंघ के 14 पदाधिकारी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शेष प्रत्याशियों के लिए 27 अगस्त को मतदान होगा। मतगणना अगले दिन होगी। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशी साम,दाम,दण्ड और भेद की नीति अपना रहे हैं। सभी ने कॉलेज से मतदाताओं के घर तक जनसम्पर्क अभियान चला रखा है।
अब एसडी पीजी कॉलेज में महासचिव पद के लिए आदित्य व जतिन मदान, डीएवी कॉलेज  में अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक चौधरी व आशुतोष सांई, उपाध्यक्ष पद के लिए पंकज गोदारा व सतपाल, महासचिव के लिए सुनील भाटी व विकास कुमार व संयुक्त सचिव पद के लिए हिमांशु व प्रदीप कुमार में मुकाबला है।
 डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए गगनदीप पुत्र चुन्नीराम, गगनदीप पुत्र आत्माराम, अजय ज्याणी व अजय कुमार, उपाध्यक्ष पद के  लिए रोहित जोशी व पवन कुमार, महासचिव के लिए कुलदीप व साहिल, संयुक्त सचिव पद के लिए बलवंत व सचिन आमने-सामने हैं।  चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मोनिका, रेणु, रितु व सिमरनजीत कौर, उपाध्यक्ष पद पर आयशा बानो, पूजा व सुशील, महासचिव पद के लिए ज्योति अठवाल, मनदीप कौर व रणदीप कौर, संयुक्त सचिव  पद के लिए पूजा , प्रवीण कौर, कविता व मनप्रीत के बीच मुकाबला हो रहा है।
जैन गल्र्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर आकांक्षा गोदारा व निशा राठौड़, उपाध्यक्ष के लिए रजनी व पजा संधू , महासचिव पद पर वंदना व सफलता आमने-सामने हैं।  खालसा कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए सुखदेव व संगीत कुमार, उपाध्यक्ष पद पर करमजीत सिंह, सुमित स्वामी व सुनील कुमार, महासचिव पद पर चारू शर्मा व प्रिंस पुन्यानी चुनाव लड़ रहे हैं। गुरुनानक गल्र्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर मीतू देवी व पल्लवजीत कौर, उपाध्यक्ष पद पर डिंपल व हरमनदीप कौर, महासचिव के लिए ज्योति कुमारी व प्रज्ञा तिवारी, संयुक्त सचिव पद के लिए गुरकीरत कौर व मुस्कान वर्मा मैदान में हैं।
राधाकृष्णन गल्र्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए दिव्या व सविता गोदारा, उपाध्यक्ष पद पर  मोनिका हरजाई व सोनम में कांटे की टक्कर है। खालसा  लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद पर सुखप्रीत कौर व हरविंद्र सिंह, उपाध्यक्ष  पद पर  शमिना बाला व रामदयाल, महासचिव पद पर राज भारती व बलजिंद्र सिंह के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है।


No comments