Breaking News

स्कूल और कॉलेज आज भी बंद, कल्याण से आगे ट्रेन सेवाएं रद्द

मुंबई। लगातार दो दिन से जारी मूसलाधारी बारिश का कहर आज तीसरे दिन सोमवार को भी जारी है। तेज बारिश से लोकल सेवाओं पर खास असर पड़ा है। हार्बर लाइन पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जबकि सेंट्रल लाइन में कल्याण के आगे ट्रेनों की आवाजाही बंद है।  तेज बारिश की वजह से पालघर के नजदीक पिंजल नदी के पुल का एक हिस्सा बह गया है। बारिश के कारण बदलापुर-अंबरनाथ और वसई-विरार में भारी जल जमाव है। लाखों लोग अपने घरों पर कैद होने के लिए मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुमान जताया है कि सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। रेलवे की बात करें तो सेंट्रल लाइन में टिटवाला तक ट्रेन सेवाएं शुरु हो गई हैं। लेकिन बदलापुर, अंबरनाथ, कर्जत, खोपोली मार्ग अभी भी ठप्प हैं। रेलवे का कहना है कि इस लाइन पर रेल सेवाएं बहाल करने के लिए कर्मचारी दिन-रात कोशिश कर रहे हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में मौजूद स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। आपको बता दें कि, बारवी बांध से छोड़ा जाने वाला पानी और मीठी नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से सेंट्रल रेलवे की परेशानियां बढ़ गई हैं। बदलापुर, शेलू और नेरल में कुछ ट्रैक बह गए हैं। रविवार को पश्चिमी रेलवे के वसई और विरार के बीच दो ट्रैक पर लगभग सात घंटों के लिए सेवाएं ठप्प थीं।


No comments