Breaking News

वापसी की सलाह से आसमान पर श्रीनगर से उडऩे वाली फ्लाइट्स का किराया, सीटें फुल

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों और टूरिस्ट्स के लिए जल्द से जल्द कश्मीर छोडऩे की सरकारी सलाह के बाद श्रीनगर से उडऩे वाली फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है। श्रीनगर से जम्मू, दिल्ली या दूसरे स्थानों के लिए शनिवार और रविवार की सभी फ्लाइट्स की टिकटें बुक हो चुकी हैं और कुछ सीटें बची हैं तो उनके लिए यात्रियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। रविवार को श्रीनगर से दिल्ली रूट की फ्लाइट्स में शुरुआती किराया 15,500 रुपये है तो डायरेक्ट और वन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए प्रति यात्री 21,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। श्रीनगर से मुंबई के लिए रविवार को न्यूनतम किराया 16,700 रुपये है और कुछ प्लाइट्स में यह 25,000 रुपये तक है। एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस ने जम्मू की उड़ानों के लिए कैंसिलेशन और रीशेड्यूलिंग पर चार्ज हटा लिए हैं। उधर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, शांति बनाए रखें।

No comments