Breaking News

फ्रांस में मुस्लिमों ने प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत तो चिढ़ा पाकिस्तान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को फ्रांस पहुंचे। यहां उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। हवाई अड्डे पर गुजरात के वोहरा मुसलमानों ने तिरंगे के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। इस वीडियो को प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के खिलाफ मुस्लिम विरोधी छवि बनाने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान से यह बिलकुल बर्दाश्त नहीं हुआ।  इसी कारण पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी हुसैन ने अपनी बौखलाहट और हताशा को ट्विटर के जरिए पेश कर दिया। पीएमओ ने वीडियो ट्विट करते हुए लिखा, 'गर्मजोशी के साथ स्वागत और गर्मजोशी से भरी बातचीत। फ्रांस में बसे भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कैसे किया उसकी एक झलक।Ó इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए फवाद चौधरी ने लिखा, 'कितने पैसे लग गए इस ड्रामे परÓ  इसके बाद सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने पाकिस्तानी मंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। प्रकाश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा, 'फवाद चौधरी हरकतें भी नाम जैसी ही हैं। टमाटर और रोटी में बिकने वाले पैसे पूछ रहे हैं।Ó प्रणव महाजन ने लिखा, 'एक व्यक्ति पूरी दुनिया को उसी दृष्टि और चरित्र के जरिए देखता है जो उसके पास है। आप हर जगह वही ढूंढने की कोशिश करते हैं जैसा कि आप खुद करते हैं।Ó शुभम डोगरा ने लिखा, 'इनके लिए एक और चीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 अगस्त को यूएई जाएंगे। जहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद से सम्मानित किया जाएगा।Ó जिसका जवाब देते हुए प्रणव महाजन ने लिखा, 'अब ये उसकी भी कीमत पूछेगा। औकात 100 रुपये की शील्ड लेने की भी नहीं है।Ó समीर नाम के यूजर ने लिखा, 'क्या आप यह कहना चाहते हैं कि मुश्किल चंद रुपयों के लिए अपनी आत्मा बेच देते हैंÓ

No comments