Breaking News

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को अब नहीं मिलेगी बिरयानी और दाल चावल, खाना होगा ये सब!

नई दिल्ली। वल्र्ड कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद सहित टीम की फिटनेस पर कई सवाल उठे थे. टीम अपनी फिटनेस को लेकर जमकर ट्रोल भी हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान बोर्ड  अपने खिलाडिय़ों की डाइट को बदलने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने कहा कि खिलाडिय़ों को परोसा जाने वाले हर एक निवाले के लिए स्पोट्र्स न्यूट्रिशनिस्ट लेकर आएंगे, जो यह देखेगा कि खिलाडिय़ों को बिरयानी, दाल चावल के अलावा क्या लेना चाहिए. वसीम ने कहा कि खिलाडिय़ों को अपने ऊपर से अस्थिरता का टैग हटाने के लिए मानसिक रूप में मजबूत होने के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने डॉन से बात करते हुए कहा कि सभी एज ग्रुप के समय से ही खिलाडिय़ों को मानसिक रूप से मजबूत करने पर काम करने की जरूरत है.


No comments