Breaking News

नवदीप को लेकर दिग्गज क्रिकेटर और बीजेपी नेता से भिड़े गंभीर, मिले करारे जवाब

नई दिल्ली। युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच रविवार को जमकर वाकयुद्ध चला. बेदी ने कहा था कि वह गंभीर की तरह नहीं गिर सकते. इस पर गंभीर ने बेदी पर आरोप लगाया कि वह भाई-भतीजावाद में लिप्त थे और उन्होंने अपने बेटे अंगद को दिल्ली की टीमों में शामिल करने के प्रयास किये थे. इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच आपसी तकरार करनाल में जन्मे सैनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण करने के बाद शुरू हुई. गंभीर ने इसके बाद पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर फिर तीखा हमला बोला था. दिल्ली क्रिकेट के विभिन्न मुद्दों पर गंभीर और बेदी के मतभेद किसी से छुपे नहीं है. बेदी ने 2013 में सैनी को दिल्ली की टीम में चुने जाने का विरोध किया था. उन्होंने सैनी के प्रथम श्रेणी पदार्पण से एक दिन पहले डीडीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष स्नेह बंसल को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी थी.

No comments