Breaking News

पहले दाम बढ़ाने, फिर डिस्काउंट देने वाली कंपनियां नपेंगी

नई दिल्ली। कुछ कंपनियां पहले दाम बढ़ाती हैं, फिर डिस्काउंट देती हैं। ऐसा कर वे ग्राहकों को गुमराह करती हैं। सरकार अब ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। सरकार ने इनके साथ अब उन कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है, जो अपने प्रॉडक्ट्स पर ठीक जानकारी नहीं देते हैं और ग्राहकों को गुमराह करते हैं। उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह पाया गया है कि कई कंपनियां पैकेज कमोटिडी कानून का कड़ाई से पालन नहीं करती हैं। इन पर निगरानी के लिए इंस्पेक्टरों की नियुक्ति बढ़ाने के लिए कहा गया है। कंपनियों के लिए पैकेज उत्पादों पर निर्माण, एक्सपायरी, एमआर, कंपनी पता, कस्टमर केयर नंबर लिखना अनिवार्य होगा। सूत्रों के अनुसार, उपभोक्ता मंत्रालय में सबसे ज्यादा इस बात की शिकायतें मिली हैं कि कंपनियां पहले दाम बढ़ाती हैं, फिर भारी डिस्काउंट देती हैं। इसके बाद पैकेज प्रॉडक्ट्स पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखने में गड़बड़ी करती हैं। यही कारण है कि अब ऐसी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई होगी, जो उत्पादों के पैकेट पर जरूरी जानकारी छिपाती या फिर उनमें गड़बड़ी करती हैं।



No comments