Breaking News

भारी बारिश का असर! यहां 100 रुपये के करीब पहुंचा टमाटर का भाव

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से सब्जियों की महंगाई भड़क रही है. सबसे तगड़ा असर प्याज, टमाटर की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, मटर, फूलगोभी और फलियों (बीन्स) के दाम भी तेजी से बढ़े हैं. बरसात की वजह से आपूर्ति प्रभावित होने के कारण इस सप्ताह पंजाब और हरियाणा में टमाटर और प्याज के दाम दोगुना हो गए. टमाटर की कीमत उछलकर 80 रुपये और प्याज के भाव बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. व्यापारियों ने यह जानकारी दी है. इन दो राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मटर, फूलगोभी और फलियों (बीन्स) जैसी अन्य प्रमुख सब्जियों की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है. पंजाब और हरियाणा तथा उनकी राजधानी चंडीगढ़ में प्याज का खुदरा दाम 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को कहा, सिर्फ एक हफ्ते पहले, प्याज 20-25 रुपये प्रति किलो बिक रहा था और अब कीमतें दोगुनी हो गई हैं. महाराष्ट्र, जहां से बहुतायत मात्रा में प्याज की आपूर्ति होती है, वहां से देश के उत्तरी भागों में प्याज की आपूर्ति में कमी आई है.

No comments