Breaking News

मंदी से निकालने के उपाय, सभी कंपनियों को मिलेगी कॉर्पोरेट टैक्स में बड़ी छूट

नई दिल्ली। देश में इकॉनमिक स्लोडाउन की स्थिति को संभालने के लिए सरकार कॉर्पोरेट सेक्टर को बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एक सरकारी पैनल ने सरकार से कॉर्पोरेट टैक्स को सभी कंपनियों के लिए 30 फीसदी से घटाकर 25 पर्सेंट तक करने की सिफारिश की है। एक सरकारी सूत्र ने मंगलवार को बताया कि अब तक सरकार 400 करोड़ सालाना से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को छूट देने पर विचार कर रही थी, लेकिन अब यह सभी के लिए लागू होगी। बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 400 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों को राहत देने की बात कही थी। हालांकि अब भी भारत उन देशों में से हैं, जहां कॉर्पोरेट टैक्स की दर दुनिया में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्य अखिलेश रंजन की अध्यक्षता वाले पैनल ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी है। हालांकि इस रिपोर्ट को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है और इस संबंध में पूछे जाने पर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया।

No comments