Breaking News

माल्या ने फिर से बैंकों के पूरे बकाए के भुगतान की पेशकश की

लंदन। संकट में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या ने फिर से कहा है कि वह सरकारी बैंकों का पूरा कर्ज वापस करने को तैयार है। फिलहाल 63 वर्षीय माल्या को भारतीय अदालत से भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया जा चुका है और उसपर भारतीय बैंकों के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में कार्रवाई के लिए भारतीय एजेंसियों के हवाले करोने के लिए ब्रिटेन में प्रत्यर्पण कार्रवाई चल रही है। माल्या ने अपने हालिया पेशकश के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोकसभा में दिए बयान का हवाला दिया है। माल्या ने ट्वीट में वित्त मंत्री के संसद में दिए बयान के हवाले से लिखा, 'इस देश (भारत) में कारोबार की विफलता को अभिशाप नहीं माना जाना चाहिए और न ही उसे गिरा हुआ समझा जाना चाहिए। इससे उलट हमें आईबीसी कानून की मूल भावना के अनुरूप कर्ज की समस्या से निकलने के लिए कोई सम्मानजनक रास्ता या समाधान उपलब्ध कराना चाहिए।,

No comments