Breaking News

इंडस्ट्री और होटल्स के लिए पानी रिसाइकल करना होगा अनिवार्य!

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 'जल जीवन मिशन  पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके जरिए पानी रिसाइकलिंग पर जोर दिया जाएगा. साथ ही, इंडस्ट्री और होटल्स के पानी रिसाइकल करना लिए अनिवार्य होगा. आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर दिए गए अपने भाषण में जल जीवन मिशन का ऐलान किया है. इस मिशन के जरिए मोदी सरकार का लक्ष्य देश के हर घर तक पानी पहुंचाना है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. क्या है जल जीवन मिशन-
देश में आधे से अधिक घर ऐसे हैं जिनमें पीने का स्वच्छ पानी नहीं है. इसीलिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जरिए हर घर में जल यानी पीने का पानी को लाने का संकल्प किया है. इस योजना पर 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है.

No comments