आर. श्रीधर का दोबारा फील्डिंग कोच बनना लगभग तय
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को उनके पद पर दोबारा नियुक्त किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह श्रीधर को दोबारा दो साल के लिए टीम का फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है। सोमवार को बैटिंग और बोलिंग कोच के लिए कुल 18 इंटरव्यू लिए गए। इसके बाद एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति मंगलवार को भी इस प्रक्रिया को जारी रखेगी। टीम इंडिया का सपॉर्ट स्टाफ चुनने की जिम्मेदारी सिलेक्शन कमिटी पर है। समिति ने फील्डिंग कोच के लिए आवेदन करने वाले तीन उम्मीदवारों- श्रीधर, जोंटी रोड्स और अभय शर्मा- का इंटरव्यू लिया।
No comments