Breaking News

प्याज के बढ़ते दाम से परेशान सरकार

-दिल्ली में कीमत 30-35 रु प्रति किलो हुई
नई दिल्ली। प्याज की खुदरा और थोक कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से आम जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. प्याज कीमतों में उछाल के बाद केंद्र सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है. प्याज की कीमतों के मद्देनजर उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज अहम बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सफल स्टोर केवल 23.90 रुपये प्रति किलो के दाम पर ग्रेड ए प्याज बेचेगा. मंत्रालय में हुई बैठक में नफेड और एनसीसीएफ  के अधिकारी भी शामिल रहे. मंत्रालय की तरफ से नेफेड और एनसीसीएफ को उनके आउट्लेट और मोबाइल वैन के जरिये 23.90 रुपये प्रति किलो की कीमत पर प्याज बेचने को कहा गया.

No comments