Breaking News

सड़क पर उड़ाए जा रहे छात्रसंघ चुनाव के नियम

- पुलिस-प्रशासन बना मूक दर्शक
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। छात्र संघ चुनाव को लेकर तय लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों व निधारित नियमों को खुले आम सड़कों पर हवा में उड़ाया जा रहा है। मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों पर आमजन इसका नजारा देखते रहे। साथ ही पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक बना रहा।
आज कुछ छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव लडऩे की इच्छा से वाहन रैली निकाली। डी ब्लॉक में वकीलों वाली डिग्गी से शुरू हुई यह रैली मुख्य मार्गों से होते हुए नहर किनारे वाले एक निजी महाविद्यालय तक पहुंची। रैली के दौरान दर्जनों वाहनों पर सवार छात्र हुड़दंग करते व पर्चे उड़ाते हुए कॉलेज तक पहुंचे और वहां जम कर हंगामा किया। हंगामे के कारण कॉलेज प्रशासन की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा। इस बारे में संबंधित कॉलेज प्रतिनिधि ने कहा कि कॉलेजकैम्पस में छात्र कोई नियम विरुद्ध गतिविधि करते हैं तो महाविद्यालय प्रशासक कार्रवाई कर सकता है। परिसर से बाहर छात्रों की चुनावी गतिविधि पर अंंकुश के लिए पुलिस प्रशासन ही अधिकृत है।  लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुसार छात्रसंघ चुनाव के दौरान प्रिंटेड प्रचार सामग्री काम नहीं ली जाएगी। विश्वविद्यालय/कॉलेज की ओर से चिह्नित स्थानों पर सिर्फ  हस्त निर्मित प्रचार सामग्री ही लगाई जा सकेगी। विश्वविद्यालय/कॉलेज कैम्पस के बाहर कोई प्रचार गतिविधि जैसे जुलूस, मीटिंग नहीं किए जा सकेंगे। कोई भी प्रत्याशी किसी भी उद्देश्य से विवि/कॉलेज की किसी भी सम्पत्ति को विरूपित नहीं करेगा। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले छात्र व प्रत्याशी को चुनाव से वंचित किया जा सकता है। कैम्पस में पोस्टर या होर्डिंग व वाहनों व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित होगा।
 नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों पर महाविद्याय की ओर से गठित कमेटी कार्रवाई करेगी।


No comments