Breaking News

दूध बेचने के लिए सड़क पर बना लिया बूथ

- सड़क पर लगने लगा जाम
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की आड़ में सड़कों पर अतिक्रमण करने और करवाने का खेल चल पड़ा है। यह अतिक्रमण सरस बूथ के नाम पर हो रहा है।
मंगलवार को जब एक ओर जिला कलेक्टर साप्ताहिक बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को अतिक्रमण के मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दे रहे थे, ठीक उसी समय वार्ड नंबर 17 में सड़क पर अतिक्रमण कर बनाए गए सरस बूथ पर रंग रोगन का काम चल रहा था।
ऐसा नहीं है कि इस ताजा अतिक्रमण की परिषद के अधिकारियों को जानकारी नहीं है, लेकिन अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए इन अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी है।
वार्ड 17 में कल्याण भूमि की पिछली दीवार के साथ बीच सड़क पर दुकान बनाने से लोगों ने एतराज उठाया है। लोगों की शिकायत है कि अभी यह बूथ चालू भी नहीं हुआ है और इसके आस पास अन्य रेहड़ी-खोखे वालों ने भी अतिक्रमण शुरू कर दिया है।
इससे यह मार्ग संकरा हो गया है। इस कारण वाहनों के जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस बारे में परिषद की भूमि शाखा के प्रभारी मिलखराज चुघ ने बताया कि सरस बूथ का आवंटन निर्माण शाखा की सहायक अभियंता सुखपाल कौर की रिपोर्ट पर ही किया जा रहा है। वार्ड 17 का क्या मामला है? इसके बारे में निर्माण शाखा से ही पता किया जाएगा।


No comments