Breaking News

कॉलेज की सरकार के लिए किया नामांकन

- जलसे जुलूस लेकर परचे भरने पहुंचे छात्र नेता
श्रीगंगानगर। छात्र संघ चुनाव के लिए गुरुवार का दिन नामांकन दाखिल करने का रहा। सभी महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया चलाई गई। उम्मीदवार बनने के लिए छात्र नियम कायदों को ताक पर रखते हुए नामांकन के लिए पहुंचे। कॉलेज के बाहर व भीतर किसी ने भी उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। छात्र वाहन रैलियां व जुलूस लेकर नामांकन के लिए गए।
जिला मुख्यालय पर चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या राजकीय महाविद्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज, राजकीय विधि महाविद्यालय, डीएवी कॉलेज, खालसा कॉलेज, एसडी पीजी कॉलेज, गुरुनानक गल्र्स कॉलेज, राधाकृष्ण गल्र्स कॉलेज, एमडी लॉ कॉलेज, एसडी लॉ कॉलेज, खालसा लॉ कॉलेज, जैन गल्र्स कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, महासचिव पदों के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। अपराह तीन बजे तक उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे। सायं पांच बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
वैध नामांकन सूची का प्रकाशन शुक्रवार प्रात: 10  बजे तक किया जाएगा। कल ही दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा।  अंतिम नामंाकन सूची का  प्रकाशन सायं पांच बजे तक होगा।  मतदान 27 अगस्त मंगलवार प्रात: 8 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा। 28 अगस्त को मतगणना प्रात: 11 बजे से शुरू होगी।
पुलिस फूल देती रही, छात्र नियम उड़ाते रहे
आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस मुख्य मार्गों से जाने वालों को फूल देकर यातायात नियमों के पालन का पाठ पढ़ाती रही। वहीं नामांकन के लिए जाने वाले छात्र नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। हिन्दुमलकोट रोड पर तो कोतवाली पुलिस के सामने छात्रों ने हुड़दंग किया। लेकिन पुलिस वाले तमाशबीनों की तरह अपनी टोपी ही संभालते रहे।


No comments