Breaking News

शॉ के मामले को दबाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रही थी बीसीसीआई!

नई दिल्ली। भारत के उभरते युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आठ माह का प्रतिबंध लग गया, जो नवंबर माह में पूरा होगा.  बीसीसीआई के अनुसार शॉ का डॉप टेस्ट फरवरी माह में हुआ था, जिसके  बाद 16 जुलाई को उन्हें दोषी पाया गया और 30 जुलाई को बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर शॉ को सजा सुना दी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विराट कोहली की अगुआई में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन तक हो गया था.
 टीम का चयन 21 जुलाई को किया गया था, जिसमें शॉ का नाम नहीं था. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या चयनकर्ताओं को शॉ के मामले की जानकारी थी. नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट ने टीम चयन होने से पूर्व की शाम को बीसीसीआई को एक ईमेल भेजा था, जिसमें लिखा था कि शॉ हिप इंजरी से उभर रहे हैं, लेकिन उन्हें अनफिट बताया साथ ही चयन के लिए अनुपलब्ध भी बताया गया.  ईमेल आशिष कौशिक ने भेजा था. टीम चयन के नौ दिन बाद और वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरने के 24 घंटे बाद बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज भेजकर मीडिया को जानकारी  थी कि शॉ को डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के कारण आठ माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

No comments