Breaking News

एम एस धोनी जाएंगे लेह-लद्दाख, 15 अगस्त को फहराएंगे तिरंगा!

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी सेना के साथ अपनी ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. धोनी साउथ कश्मीर में अपनी यूनिट के साथ आम जवान की तरह रह रहे हैं. अब धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक धोनी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेह जा सकते हैं और वहां वो तिरंगा फहरा सकते हैं. भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम लिया है. उन्होंने 30 जुलाई को सेना के साथ ड्यूटी संभाली थी और वो 15 अगस्त तक ही अपनी बटालियन के साथ रहेंगे. धोनी पर सेना के अधिकारी ने बयान दिया, ' धोनी भारतीय सेना के ब्रांड एंबेसडर हैं. वह अपनी यूनिट के सदस्यों को प्रेरित करने में लगे हुए हैं और अकसर सैनिकों के साथ फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल रहे हैं. वह कोर के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं. वह 15 अगस्त तक घाटी में रहेंगे. हालांकि सेना के अधिकारी ने यह नहीं बताया कि धोनी 15 अगस्त को किस स्थान पर तिरंगा फहराएंगे, लेकिन खबरों के मुताबिक वो स्थान लेह ही होगा.

No comments