Breaking News

एलएनपी नहर बंद होने पर किसानों ने जताया आक्रोश

- कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर। एलएनपी नहर को बीच में ही बंद कर देने पर किसानों ने गहरा आक्रोश जताया है। किसान दल के रघुवीर ताखर के नेतृत्व में अनेक किसानों ने प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि एलएनपी नहर के किसानों की दो-दो बारियां सूखी जा चुकी हैं। लेकिन सिंचाई अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं कर रहे। पानी की कमी की वजह से नरमा-कपास और गवार की फसल खराब हो रही है। कई जगह तो ग्वार की फसल बिल्कुल ही नष्ट हो गई।
गत दिवस ही पानी की मांग को लेकर एलएनपी नहर के काश्तकारों ने कालूवाला हैड पर धरना लगाया था, लेकिन एक बार पानी छोड़कर फिर पानी सुबह बंद कर दिया गय। किसान नेताओं ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी इस क्षेत्र के किसानों को जानबूझकर खराब कर रहे हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। साथ ही, नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी छोडऩे का आग्रह किया ताकि फसलों को समय रहते बचाया जा सके।


No comments