Breaking News

वास्तु दोष के कारण करियर और पढ़ाई में आती है बाधा और उससे बचने का उपाय

जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका करियर चमके या फिर पढ़ाई में अव्वल साबित हो, लेकिन सभी की यह ख्वाहिश नहीं पूरी होती है। उनके इस सपने में कई बाधाएं आती हैं, जो उनकी पढ़ाई या करियर की साधना में खलल डालने का काम करती हैं। यदि आपको अभी तक करियर में सफलता नहीं मिली है और लाख कोशिशों के बावजूद पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो आप वास्तु के इन उपायों को करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
घर की उत्तरी दिशा में भारी चीज न रखें और यहां पर किसी बर्तन में पानी भर कर रखें। साथ ही इसी दिशा में मां सरस्वती या किसी ऐसे सफल व्यक्ति की तस्वीर लगाएं जिससे आप प्रेरणा लेते हों। माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। इनकी मूर्ति या तस्वीर को स्टडी टेबल पर रखने से छात्रों को उनके जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है। चूंकि उत्तर दिशा का संबंध करियर में सकारात्मकता लाने से है, इसलिए यह उपाय आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा।
कई बार हम लोग सिरहाने के नीचे किताबें रखकर सो जाते हैं। यदि आपकी भी कुछ ऐसी ही आदत है तो संभल जाइए। आपकी यह आदत आपके करियर को चौपट कर सकती है। यह न सिर्फ एक प्रकार का दोष है बल्कि अखबार, किताबें आदि का ढेर सिर के नीचे या नजदीक रखने से करियर और सेहत पर असर पड़ता है। विशेष रूप से मन पर इसका अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ता है।
मोर पंख में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में शक्ति होती है। इसे घर पर रखना शुभ माना जाता है। मोर पंख को पूजा घर में रखने के अलावा बच्चों के स्टडी रूम में भी रखना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है।


No comments