Breaking News

मंडी व्यापारियों ने लगाई किसानों को नकदी देने पर रोक

- अब चैक से करेंगेे कृषि जिंसों की खरीद का भुगतान
श्रीगंगानगर। नई धानमंडी के व्यापारियों ने किसानों को नकद भुगतान देने पर रोक लगा दी है। अब मंडी व्यापारी किसानों को नकदी की बजाय चैक से भुगतान करेंगे। नई व्यवस्था एक सितंबर से प्रभावी होगी।
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष विपिन अग्रवाल  और कच्चा आढतिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 1 सितंबर 2019 से बैंकों से नकद निकास पर 2 प्रतिशत टीडीएस (टैक्स) प्रभावी किया जाएगा। इसके बाद कृषि जिंसों की खरीद पर किसानों को नकद भुगतान देना संभव नहीं है। केन्द्र सरकार द्वारा की प्रभावी जा रही उक्त व्यवस्था की पालना में मंडी में बेचने के लिए लाई गई कृषि जिंसों सहित अन्य भुगतान चैक या अन्य ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से किया जाएगा। व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नई व्यवस्था के मद्देनजर किसानों से कहा है कि वे मंडी में आते समय बैंक पासबुक साथ लाएं ताकि भुगतान में आसानी रहे।


No comments