Breaking News

बरसात की अधिकता ने बढाए प्याज के दाम

सप्ताह भर में आई गिरावट
श्रीगंगानगर। प्याज की दामों में हुई बढ़ोतरी एकबारगी थम गई है। सप्ताह भर पहले के दामों में गिरावट होने से प्याज की बिक्री भी सुधरी है। भाव तेज होने से खरीदारी प्रभावित हुई थी।
फल-सब्जी मंडी समिति से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह भर पहले प्याज के भाव 2200 से लेकर 2400 रुपए प्रति क्विंटल थे। इस वजह से बाजार में दाम अधिक थे। मंडी में सब्जी दुकानदारों ने 35 से लेकर 40 रुपए प्रतिकिलो तक प्याज बेचा। उस समय व्यापारियों ने भी भाव बढऩे की आशंका जताई थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बरसात की वजह से ज्यादा दिनों तक इसका भंडारण नहीं हो सकता, इसलिए पिछले एक सप्ताह से भाव कम हुए हैं। 26 अगस्त को मंडी में प्याज के भाव 1600 और 27 अगस्त को 1500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। अब खुले में प्याज की बिक्री 20 से 25 रुपए प्रति किलो की दर से हो रही है।

No comments