Breaking News

टेस्ट की पिच पर विराट से तेज दौड़ रहे हैं स्टीव स्मिथ

बर्मिंगम। इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह पिछडऩे के बाद स्टीव स्मिथ की बदौलत न सिर्फ टेस्ट में वापसी की बल्कि इस टेस्ट को 251 रन के विशाल अंतर से अपने नाम भी कर लिया। स्टीव स्मिथ ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के इस भरोसेमंद बल्लेबाज की परफॉर्मेंस से कोच जस्टिन लैंगर बेहद प्रभावित हैं। लैंगर मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ विराट कोहली के साथ दुनिया के बेस्ट बैट्समैन हैं। स्टीव स्मिथ के क्रिकेट करियर को जरा पीछे मुड़कर देखें तो उनकी बल्लेबाजी और भी खास हो जाती है, जब यह पता चले कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी।

No comments